धनु राशि वाले लड़के परफेक्ट हसबेंड साबित होते हैं वे रोमांटिक भी होते हैं और प्रैक्टिकल भी वह शानदार प्रेमी और ख्याल रखने वाले पिता होते हैं हालांकि धनु राशि वाले पुरुषों के बारे में यह भी कहा जाता है कि वह रिश्तों से बहुत जल्दी थक जाते हैं और नए साथी की तलाश में जुट जाते हैं।
सभी राशियों में सिंह राशि वाले पुरुष सबसे अच्छे पति साबित होते हैं हालांकि वह खूबसूरत महिलाओं पर जल्दी फिदा हो जाते हैं मगर वह पिता की तरह अपनी पत्नी का ख्याल रखते हैं।
मकर राशि वाले लड़कों को डेट करने वाली लड़कियां लकी होती हैं ऐसे लड़कों के साथ वक्त गुजारना किसी सौभाग्य से कम नहीं इस राशि वाले मर्द स्मार्ट, हैंडसम और चार्मिंग होते हैं।
तुला राशि वाले लड़के काफी रोमांटिक होते हैं शादी के सालों बाद भी रिश्ते में गर्माहट और प्यार बनाए रखना उन्हें बखूबी आता है वह कभी पत्नियों को गुलाब देकर खुश करते हैं, तो कभी बेड-टी देकर सरप्राइज करते हैं।
वृष राशि वाले पुरुष केयरिंग और भरोसेमंद पति होते हैं वह अपनी पत्नी और बच्चों की हर जरूरत पूरी करते हैं वह कभी धोखा नहीं देते ना ही निराश करते हैं जब तक आप उन्हें ना उकसाएं वह शांत रहते हैं।
एक टिप्पणी भेजें