खबरों के अनुसार कर्टनी , क्लोई और किम सभी सगी बहने है और ये सभी मॉडल्स और अभिनेत्रियां है। वहीं इनकी सौतेली बहनो की बात की जाए तो वे केंडल और काइली जेनर हैं।
क्लोई ने अभी हाल ही में अपनी सगी बहन यानी कि कर्टनी के बारे में बात करते हुए बताया कि उनका वजन 44.45 किलो है जो उन्होंने अभी हाल ही में बढ़ाया है इसके पहले उनका वजन 43.99 किलो था। कर्टनी के उम्र की बात करें तो वो काफी ज्यादा है जी हाँ कर्टनी 38 साल की है और वे कभी भी अपने वजन को लेकर किसी से कोई बात नहीं छुपाती है।
इंस्टाग्राम पर आए दिन कर्टनी अपनी तस्वीरें अपलोड करती है और इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या भी काफी ज्यादा है। अप्रैल 2015 में कर्टनी ने बताया था कि उनका वजन 53 किलो है वहीं अब 44 किलोग्राम हो गया है।
إرسال تعليق