श्रीदेवी का पार्थिव शरीर देखकर अम्मा-अम्मा कर चीखती रह गईं दोनों बेटियां!


24 तारीख की रात बॉलीवुड के लिए गहरा सदमा लेकर आई। देर रात खबर मिली कि कार्डियाक अरेस्ट के बाद श्रीदेवी का दुबई के एक होटल में निधन हो गया। 


इसके बाद 60 घंटों तक उनकी मौत का कारण बदलता रहा और हर कोई इस घटना को शक की निगाह से देखता रहा। लेकिन इस मौके पर दोनों बेटियों के बारे में न्यूज़ चैनलों ने बिल्कुल नहीं सोचा और कुछ भी लिखते गए।


कुछ सूत्रो ने कल रात की तस्वीर पेश की है। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर कल रात उनके घर ले जाया गया जहां पूरा कपूर परिवार इकट्ठा था।


उन्हें इस तरह चुपचाप पड़ा देख, दोनों बेटियों को संभालना मुश्किल हो गया। दोनों अम्मा - अम्मा कर चीखती रह गईं। जान्हवी और खुशी फूट फूटकर रो पड़ीं। दोनों को संभालना काफी मुश्किल हो गया। इस दौरान सोनम कपूर उनके साथ रहीं। 

Post a Comment

أحدث أقدم