जैसे ही हिना खान ने ‘बिग बॉस 11’ में एंट्री की, सभी की सोच ही बदल कर रख दी। घर के भीतर उन्होंने अपना बहू वाला नहीं बल्कि कोई दूसरा ही अवतार दिखाया, जिसे हजम कर पाना बेहद मुश्किल था। हिना खान ने ‘बिग बॉस’ के घर में खुद को सबसे झगड़ालू और झूठी सदस्य साबित किया।
फिलहाल अब अक्सर ही सोशल मीडिया पर उनकी हॉट तस्वीरें देखने को मिलती है। हालही में हिना खान ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमे वे डेनिम शॉर्ट्स में लेटकर पोज देती दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक लॉन्ग बूट पहने हैं। फोटो में वह काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
बताया जा आरहा है ये तस्वीर उनकी आने वाली पंजाबी एल्बम की है, जिसमे वे सिंगर सोनू ठकराल के साथ डांस करती हुईं नजर आने वाली हैं।
إرسال تعليق