यहां लड़कियों की नहीं बल्कि मर्दों की बोली लगती है। यह कारोबार इतना फैल गया है कि यह पर कई प्रमुख VVIP इलाकों में आसानी से रात 10 बजे से सुबह 4 बजे देखी जा सकती है। ‘जिगोलो मार्केट’ से फेमस इस बाजार में मर्दों की मुंहमांगी कीमत दी जाती है।
बता दें कि राजधानी के कई इलाकों में यह कारोबार है। सरोजनी नगर, लाजपत नगर, पालिका मार्केट और कमला नगर मार्केट समेत कई इलाकों में रात होते ही मर्दों की जिस्म फरोशी के धंधे में लिप्त है। इनकी बोली लगाने वाली युवतिया युवा जिस्म को देखना चाहती है। यह महिलाएं संभ्रांत घरानों या इलाकों से संबंध रखती हैं।
जिगोलों को बुक करने का काम हाईफाई क्लब, पब और कॉफी हाउस में भी होता है। कुछ घंटों के लिए जिगोलो की बुकिंग 1800 से 3000 हजार रुपए और पूरी रात के लिए 8000 रुपये तक में होती है। इसके अलावा युवाओं के गठीले और सिक्स पैक ऐब्स के हिसाब से 15 हजार रूपए तक कीमत दी जाती है।
إرسال تعليق