अपनी इस लत को पूरी करने के लिए बिच्‍छू का जहर पी रहे लोग!


पाकिस्‍तान दुनिया के नजर में आतंकवाद पैदा करने वाला देश माना है जाता है। जिस पर कई देशों ने अपनी मोहर भी लगा दि है। लेकिन हालही में पाक से एक चौकाने वाली खबर आई है, जो पाक का पाखैबर-पख्तूनख्वां प्रांत की है। मिली जानकारी के अनुसार यहां के लोग नशे की लत को पूरी करने के लिए और नशे की चरम तक जाने के लिए सिगरेट में बिच्छू भरकर पी रहे हैं।


मीडिया में आई खबर के मुताबिकि नशे करने वालों को कहना है कि वो जब इस तरह का नशा सेवन करते है तब उन्‍हें एक दूसरी दुनिया दिखाई देती है। आगे कहते है कि इस प्रकार का नशा 10 घंटे के ऊपर तक रहता है।


वहीं इस प्रकार के नशे पर कहा जाता है कि ऐसा करना पहले छह घंटे के दौरान काफी दर्दनाक हो सकता हैं। साथ ही कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान नशे करने वालों की मौत भी हो सकती है। क्योंकि शरीर स्वयं उसके जहर को अपने में मिला रहा होता है।

Post a Comment

أحدث أقدم