मनमुटाव
अक्सर देखा गया है कि जब भी पति से झगड़ा होता है, पत्नी मायके वालों के सामने अपन दुखड़ा रोने लगती हैं। उन्हें उस वक्त सांत्वना तो मिल जाती है लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी पर इसका बुरा असर पड़ने लगता है। दरअसल, अगर आप पति से मनमुटाव या झगडो़ं के बारे में मायके वालों से या दोस्तों से बातें शेयर करती हैं तो हो सकता है कि वे आपके प्रति सहानुभूति जाहिर करें लेकिन दूसरी तरफ उनकी नजरों में आपके पति की इज्जत कम होने लगती है।
सैलरी
पति की सैलरी कभी भी किसी से शेयर ना करें। ऐसा इसलिए क्योंकि आज भी समाज में किसी का रुत्बा उसकी तनख्वाह और जायदाद से ही तय की जाती है।
डर, बीमारी
अगर आपके पति को किसी चीज से डर लगता है तो यह बात किसी को ना बताएं। हो सकता है कि लोग उनका मजाक उड़ाएं या उसका गलत फायदा उठाओं। इसी तरह उनकी किसी भी बीमारी के बारे में औरों से डिस्कस ना करें, वर्ना लोग उनसे दूरी बनाने लगेंगे और इससे आपके पति की परेशानी बढ़ सकती है।
إرسال تعليق