बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर और एक्ट्रैस में प्यार हो जाना बेहद आम हो गया है। लेकिन जरा, सोचिए 70 के दशक में क्या बॉलीवुड में प्यार करना इतना ही आसान था जितना आज है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की सबसे सफल लव स्टोरी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की।
दरअसल, फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान इन दोनों की एक ऐसी बोल्ड तस्वीर वायरल हुई। जिसने बॉलीवुड में महीनों तक हंगामा मचाए रखा। फिल्म शोले की शूटिंग के बाद जब भी इन दोनों को समय मिलता तो वह सबसे छिप-छिपाकर अकेले मिला करते थे। ड्रीम गर्ल के नाम से पॉपुलर हेमा मालिनी उस समय जवान दिलों की धड़कन मानी जाती थी। फैंस के साथ-साथ कई एक्टर्स भी उनकी खूबसूरती के कायल थे। ऐसे में जब उनकी और धर्मेंद्र के बीचत रोमांस की खबरें सुर्खियों में आई तो सभी का दिल टूट गया।
खबरों की मानें तो एक निर्देशक ने चेन्नई के होटल में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को जब इस हालत में पकड़ा तब उनका यह प्यार सभी के सामने आ गया। इससे पहले ऐसी खबरें थी कि दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है, लेकिन इस तस्वीर ने यह साबित कर दिया कि इनका रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है। इस तस्वीर की वजह से धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।
إرسال تعليق