जनवरी से मार्च
इन महीनों में शादी करने वाले पार्टनर इमोशनल लाइफ जीते है। ये पार्टनर्स एक दूसरे को सरप्राइज देते रहते हैं।
मार्च से अप्रैल
इन महीने में शादी करने वाले जोड़ो की जिंदगी मे रोमांच, अनचाही-अनजानी घटनाएं होती रहती है। इनकी लाइफ में कभी भी कुछ भी नया हो जाना लगा रहता है।
अप्रैल से जून
इन महीनों में शादी करने वाले पार्टनर रोमांटिक हो जाते हैं। जबकि मई से जून के बीच में शादी करने वाले लोगों का स्वभाव कभी- कभी उल्टा भी हो जाता है।
जून से जुलाई
जून से जुलाई के बीच में शादी करने कपल्स एक-दूसरे की केयर करने वाले होते हैं। ऐसे पार्टनर परिवार की खुशी, बच्चें और आने वाले भविष्य के लिए खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाते हैं।
जुलाई से सितंबर
इन महीनों में शादी करने वाले पार्टनर का रिश्ता मजबूत होता है। इस महीने में शादी करने वाले पार्टनर एक दूसरे की जरुरतों का ध्यान रखते हैं।
सितंबर से अक्टूबर
सितंबर से अक्टूबर में शादी करने वाले पार्टनर एक दूसरे को जरुरत से भी ज्यादा प्यार करता है।
अक्टूबर से नवंबर
इसमें शादी करने वाला जोड़ा परफेक्ट कपल होता है। इसमें पार्टनर अपने रिश्ते को सुचारू रूप से आगे लेकर जाते हैं। लेकिन सोच अलग होने से इनके बीच मनमुटाव को झेलना पड़ता है।
नवंबर से दिसंबर
इस शादी में शारीरिक संबध, पैसा और धोखा सबसे उपर रहते है। इसमें शादी करने वाले कपल्स सारी जिदंगी एक दूसरे से प्यार नहीं कर पाते। ऐसे कपल्स ज्यादातर लड़ते रहते है।
إرسال تعليق