अंडा खाने के स्टाइल खोल देती हैं आपके स्वभाव की पोल, जानिए कैसे!


व्यक्ति के खाना पाना के वजह से भी उसके दिमाग पर बहुत ज्यादा  असर पड़ता हैं जिस तरह से आप खान पान करते हैं उसी तरह से आपके दिमाग पर भी कई तरह के प्रतिक्रिया भी चलती हैं। आयुर्वेद मे कहा जाता हैं कि आदमी को स्वतविक भोजन करना चाहिए स्वतविक भोजन करने पर उसे कई तरह से फायदा हैं। अभी हल ही मे हुए एक रीसर्च मे पता चला है कि कोई भी व्यक्ति का अंडा खाने से उसके व्यक्तिवा के बारे मे पता लगाया जा सकता हैं।

आपको अंडा उबला हुआ फ्राई किया हुआ और किसी अन्य तरह से अंडा खाना अच्छा लगता हैं लेकिन आपको इस बात का पता नही होगा कि अंडा को खाने पर आपके दिमाग पर किस तरह के विचार आते हैं। जो लोग  अंडे कि भूर्जी खाते हैं वो आदमी दूसरों के प्रति बेहद लगाव रखते हैं जबकि आमलेट खाने वाले लोग खुद को अनुशशित मानते हैं। उबला अंडा खाने वाले लोग घूमना पसंद करते हैं जबकि अधपका अंडा खाने वाले लोग संगठित होकर रहना पसंद करते हैं।

तला अंडा खाने वाले व्यक्ति दक्ष और कामकाजी होता हैं और भूर्जी खाने वाले लोग अक्सर निःसंतान होते हैं ब्रिटिश एज मे हुए रिसर्च मे इस बात का पता चला हैं कि अंडा खाने कि अलग अलग तरीका से व्यक्ति के दिमाग पर किया- किया विचार उत्पन्न होते हैं इस के बारे मे पता लगाया जा सकता हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم