गले की माला
यदि किसी व्यक्ति के गले का आभूषण गुम होता है तो यह उस व्यक्ति के जीवन में धन वैभव की कमी होने का संकेत होता है।
नाक की नथ
जब किसी की नाक की नथ गुम हो जाती है तो यह उसके भविष्य अपमानित या फिर कलंकित होने का संकेत होती है।
सिर का आभूषण
यदि किसी के सिर का आभूषण गुम हो जाता है तो उअका आने वाले कल में परेशानियों एवं मुसीबतों का संकेत होता है।
कानों की बाली
यह आभूषण जो कानों में धारण किया जाता है यदि गुम होता है तो यह किसी दुखद एवं अप्रिय संदेश मिलने का संकेत होता है।
إرسال تعليق