वृष: नए प्रोग्राम हेतु एनर्जेटिक रहेंगे। लव अफेयर को लेकर एक्साइटेड रहेंगे। प्रमोशन या सैलरी बढ़ाने के आसार हैं। समय का लाभ उठाएं।
मिथुन: थोड़ा-बहुत धन लाभ होगा। प्रोफेशनल मुद्दे हल होंगे। छिटपुट कार्य से लाभ मिलेगा। घर में अविवाहितों की शादी की बातचीत चलेगी।
कर्क: सफलता के योग हैं। विरोधियों व आलोचकों पर ध्यान न दें। सोशल सर्कल में मेलजोल बढ़ेगा। सक्सैस काम पर ध्यान करके मिलेगी।
सिंह: आर्थिक लाभ के योग हैं। दूसरों को सुनकर व समझकर पॉलिसी बनाएं। ऑफिस में टीमवर्क से कठिन प्रॉब्लम का भी हल निकलेगा।
कन्या: समय अच्छा है स्वयं को सिद्ध करने के मौके मिलेंगे। कठिन परिश्रम से उपलब्धियां मिलेंगी। आस-पास का माहौल खुशनुमा रहेगा।
तुला: बिजनैस के सिलसिले में सलाहकारों की जरूरत पड़ेगी। नए डील साइन करने से पूर्व तकनीकी पहलुओं को अच्छी तरह समझ लें।
वृश्चिक: ऑफिस व पारिवारिक जिम्मेदारियां अच्छी निभाएंगे। घरेलु पैंडिंग कार्य पूरा करेंगे। शाम में लवर संग घूमने-फिरने का प्लान बनेगा।
धनु: पुरानी देनदारी चुकाने में सफल होंगे। जरूरी घरेलू सामान की शॉपिंग करेंगे। ऑफिस में आपके ओरिजनल आइडिया पसंद किए जाएंगे।
मकर: जरूरी फोन कॉल्स व ईमेल का जवाब देना पड़ेगा। पुराना दोस्त अचानक से मिलेगा। उधार देने से बचें। सेविंग्स पर ध्यान दें।
कुंभ: रिश्तेदार से छोटी-मोटी लेन-देन करनी पड़ेगी। अकस्मात कोई मुआवजा मिलेगा। पार्टी में पुराने मित्र संग समय गुजारना पड़ेगा।
मीन: नौकरी संबंधित समस्या हल होगी। कॉम्पिटिशन में जीत के आसार हैं। प्यार हेतु दिन अच्छा है। लवर संग डिनर पर जा सकते हैं।
إرسال تعليق