अय्याशी में विजय माल्या का भी बाप निकला उनका बेटा सिद्धार्थ माल्या, यह रहा सबूत


एक कहावत है पुअर के पांव पालने में ही दिख जाते है। जैसी रंगत वैसी सांगत और बाप की आदत बेटे में कूट-कूटकर कर भरी हैं। हम बात कर रहे हैं हैं विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या की जो अपने पैसे के भरपूर फायदा उठाते हैं। बैंको को करोड़ों का धोखा देकर विजय माल्या आज लंदन में सेट हो चूका हैं। लेकिन जब भारत में था तब सिर्फ अय्याशी के लिए ही बदनाम था। बाप के नक़्शे कदम पर ही चलकर सिद्धार्थ ने बॉलीवुड की एक -दो नहीं बल्कि 5 हसीनाओ के साथ अफेयर रखा। चलिए जानते हैं वो कौन-कौन हैं....
यह रहा शबूत
सिद्धार्थ माल्या और दीपिका पादुकोन


बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोन का कई अभिनेताओं के साथ अफेयर रहा हैं लेकिन सिद्धार्थ माल्या के साथ आईपीएल मैच के दौरान किस करने का वीडियो काफी वायरल हुआ था। दीपिका तो अक्सर किंगफ़िशर के कैलेंडर पर दिखाई पड़ती थी और दोनों के अफेयर के चर्चे भी खूब रहे हैं।

सिद्धार्थ माल्या और एंजेला जॉनसन


2011 के किंगफ़िशर कैलेंडर गर्ल की विनर रह चुकी एंजेला को सिद्धार्थ ने तीन साल तक डेट किया। वैसे एंजेला ने कुछ समय तक रणबीर कपूर को भी डेट किया था।

सिद्धार्थ माल्या और सोफी चौधरी


सेलेब्स की लिस्ट में सोफी चौधरी भी पीछे नहीं हैं जिनके साथ सिद्धार्थ का अफेयर नहीं रहा हो दोनों को कई बार डेट पर देखा जा चूका हैं। यहाँ तक की लोगन ड्राइव और डिनर पर भी लेकिन दोनों एक दुसरे से अलग हो गए।

सिद्धार्थ माल्या और कैटरीना कैफ


दबंग खान की गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ काफी लम्बे समय तक सिद्धार्थ के साथ अफेयर में थीं दोनों एक साथ कहीं ना खाएं दिखाई दे जाते थे लेकिन किसी कारणवश दोनों अलग हो गए।

सिद्धार्थ माल्या और फ्रिडा पिंटो


स्लम डॉग मिलियनेयर से फेम पानेवाली फ्रीडा भारत और न्यूयॉर्क में कई बार सिद्धार्थ के साथ देखी जा चुकी हैं और फ्रीडा ने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की थीं लेकिन बाद में हटा लिया।

Post a Comment

और नया पुराने