1. जिस लड़की के पैर कोमल और गुलाबी हों, उसका दांपत्य जीवन शानदार होता है।
2. हिरणी जैसी आंखाें वाली लड़की भी शादी के बाद अपने ससुराल में सौभाग्य लाती है।
3. जिस लड़की की नाभि के आस-पास मस्सा या तिल हो, उसकी शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी चलती है।
4. यदि किसी महिला के माथे के बीचों-बीच तिल होता है उसका पति हमेशा धनवान रहता है।
5. यदि किसी स्त्री के पैर के तलवों में त्रिकोण का निशान हो, तो ऐसी बुद्धिमान स्त्री हमेशा अपने पति के लिए साैभाग्य लेकर अाती है। अपनी बुद्धिमानी से वह पति का हमेशा काराेबार में साथ देती है।
एक टिप्पणी भेजें