शक्तिमान सीरियल के विलेन तमराज किलबिश की बेटी है बेहदहॉट, देखिए तस्वीरें


अगर आप की पैदाइश 90 के दश की हैं तो आप को टीवी का बहुत ही फेमस शो ‘शक्तिमान ‘ तो याद ही होगा। उस समय में ये धारावाहिक ‘शक्तिमान’ टीवी सिनेमा पर काफी फेमस रहा है। इस सीरियल के खतरनाक विलेन तमराज किलविश से तो आप बिल्कुल परिचित ही होंगे।


आप की जानकारी के लिए बता दे की तमराज किलविश का किरदार निभाने वाले इस अभिनेता का नाम सुरेंद्र पाल है। इन्होने इस शो में तमराज किलविश का किरदार बहुत ही भेत्रिन तरिके से निभाया था जिसके बाद इनकी एक्टिंग के चर्चे हर जगह होने लग गए थे। बता दे की सुरेंद्र ने शक्तिमान के अलावा और भी काफी शोज में काम किया हैं लेकिन आज हम आप को सुरनिद्रा के बारे में नहीं बल्कि उनकी बेटी से रुआबरू करवाने वाले हैं।


तमराज किलविश यानी सुरेंद्र पाल की बेटी का नाम ऋचा पानाई हैं। ऋचा का जन्म लखनऊ में हुआ था और उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड स्कूल से पूरी की। अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ऋचा ने मिस लखनऊ का खिताब भी अपने नाम किया था जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए सोच लिया था।


बता दे की मॉडलिंग के साथ साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन भी और। काफी समय जब उन्हें मॉडलिंग में ज्यादा सफलता नहीं मिली तो उन्होंने एयरहोस्टेस की पढ़ाई की और किंगफ़िशर एयरलाइन्स में जॉब करने लग गयी।


लेकिन एक बार उन्हें किसी ऐड में काम करने का मौका मिल गया लेकिन उन्हें कोई फिल्म नहीं मिल पा रही थी। इसको लेकर ऋचा काफी परेशान रहने लगी थी लेकिन ऋचा ने हार नहीं मानी और फिर 2011 में उन्होंने मलयालम फिल्म ‘वाडमली ‘ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात की इस फिल्म के बाद ऋचा को लोग काफी पसंद करने लगे थे और फिर ऋचा ने काफी फिल्मो में काम किया।

Post a Comment

أحدث أقدم