साथी से न करें ऐसे मज़ाक, नहीं तो बढ़ सकती है मुश्किल


पति-पत्नी के रिश्ता नोक-झोक और हंसी मज़ाक से भरपूर होता है। एक दूसरे की आदतों को लेकर वे अक्सर मज़ाक बना दिया करते हैं, लेकिन कई बार ये आदते परेशानी का सबब बनती हैं। इनसे रिश्तों में दूरियां आने लगती हैं। आपका रिश्ता हमेशा खिलता और मुस्कुराता रहे इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान रखें.....

1. बहुत से लोग अपने साथी की बोली या लहजे का मजाक बनाते हैं। वे मानते हैं कि मजाक उड़ाकर वे दूसरे को करेक्ट कर रहे हैं। कई बार इससे आपका साथी कुछ सीखता भी है लेकिन जब आप दूसरों के सामने भी मजाक बनाने लगें तो मुश्किल हो सकती है।

2. बहुत से जोड़े आपस में तू-तड़ाक से बात को कूल मानते हैं। अगर आप शादी से पहले से दोस्त रहे हों तो कोई बात नहीं लेकिन फैशन के लिए इसे अपने पार्टनर पर भी थोपना और खुद भी वैसे ही बात करना अगले को परेशान कर सकता है।

3. ये एक ऐसी आदत है, जिसकी बिना पर कोई भी किसी से अलग हो सकता है। घरों में अक्सर ऐसा होता है कि किसी मेहमान के आने पर पार्टनर्स में से कोई एक, दूसरे से जोर से बात करने लगता है। बात-बेबात इनसल्ट करता या मजाकिया होने की कोशिश में मजाक उड़ाता है। इसे तुरंत बंद करना ही ठीक है।

4. हंसी-हंसी में अगर आपने अपने पार्टनर का दिल दुखाया है तो यही वक्त है भूल सुधार का। किसी रोमांटिक डिनर पर ले जाकर जाने-अनजाने में हुई अपनी गलतियों के लिए माफी मांगे। साथी के काम को एक्नॉलेज करना शुरू करें।

5. वो आपके लिए कुछ अच्छा करे तो शुक्रिया कहना न भूलें। रिश्तों में असहमति के लिए भी जगह रहने दें। किसी मामले में आप दोनों की राय एक-दूसरे से अलग है तो भी मिल-जुलकर एक्शन लेने की कोशिश करें।

Post a Comment

أحدث أقدم