कई लोगों के घर की छत पर कबाड़ पड़ा होता है। वे जब कमरे की सफाई करते हैं तो कबाड़ को घर की छत पर ही डाल देते हैँ। लेकिन उसे फौरन छत से भी हटा देना चाहिए। छत के साफ सुथरा रहने से तनाव में कमी आती है और पैसों की तंगी भी दूर होती है। घर में कोई भी गंदी चीजें न रखे। कहावत है कि जहां साफ-सफाई होती है वहां लक्ष्मी का वास होता है।
इसलिए घर का खराब सामान निकाल दे। घर में कभी भी टूटे कांच की चीजें न रखे। टूटा कांच घर में होने से भारी आर्थिक नुकसान होता है। वहीं अगर घर में लगी घड़ी बंद हो गई है तो उसे तुरंत शुरू करें और अगर खराब घड़ी है तो उसे बदल दें। इससे आपका अच्छा समय रुप जाता है।
إرسال تعليق