जिम के बहार दिखा जाह्नवी कपूर का टशन, कुछ इस अंदाज़ में दिखी!


श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर का अपना स्टाइल और टशन है। जहां जाती हैं, नज़र में रहती हैं।


जाह्नवी कपूर पिछले दिनों अपनी डेब्यू फ़िल्म 'धड़क' की शूटिंग में उदयपुर में थीं लेकिन, फिलहाल क्रिसमस और नए साल के लिए ब्रेक लेकर मुंबई में हैं!


इस दौरान जाह्नवी कपूर जिम से लेकर पार्लर तक में वक़्त गुज़ार रही हैं। जाह्नवी कुछ इस अंदाज़ में जिम से निकलती देखी गयीं।


बता दें कि 'धड़क' नागार्जुन मंजुले की मराठी फ़िल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक है। 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी फ़िल्मों को डायरेक्ट कर चुके निर्देशक शशांक खेतान इस फ़िल्म का डायरेक्शन करेंगे।


बहरहाल, इस फ़िल्म की घोषणा से पहले ही जाह्नवी काफी पॉपुलर हो चुकी थीं! जिम के अलावा जाह्नवी कपूर इन लेटेस्ट तस्वीरों में पार्लर से निकलती भी दिख रही हैं! यानी समय का पूरा इस्तेमाल किया जा रहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم