साल 2017 की टॉप-5 एंटरटेनर लिस्ट में सनी के अलावा अर्शी और सपना


गूगल ने साल के जाते-जाते उन लोगों की लिस्ट भी जारी की, जिन्हें इंटरटेनमेंट की दुनिया में सबसे ज्यादा ढूंढा गया। ये ढूंढा जाना असल दुनिया से नहीं, बल्कि गूगल से ही जुड़ा था.....


इसमें सबसे टॉप पर रहीं सनी लियोनी। गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक साल भर सबसे ज्यादा ढूंढे जाने वाले लोगों में शामिल रहीं सनी लियोनी। फिल्मों और आइटम नंबर्स के अलावा सनी लियोनी इस साल दो बातों के कारण चर्चा में रहीं। एक तो उन्होंने इस साल बेटी को गोद लिया. दूसरी बात ये रही कि उन्होंने जानवरों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था पेटा के लिए अपने पति के साथ एक न्यूड एड शूट किया।


दूसरे नंबर पर रहीं अर्शी खान। यानी सनी के बाद जिसे गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा ढूंढा वो थीं, अर्शी खान. अर्शी बिग बॉस-11 की कंटेस्टेंट थीं। उन्होंने कॉमनर के तौर पर घर में एंट्री ली और हर एपिसोड के साथ फेमस होती चली गईं। कभी हितेन तेजवानी के साथ उनकी फ्लर्टिंग की चर्चा हुई, तो कभी उनके उर्दू में बात करने के अंदाज के कारण।


तीसरे नंबर पर रहीं हरियाणा की सपना चौधरी। सपना जानी-मानी हरियाणवी सिंगर और डांसर हैं। वो बिग बॉस-11 में शामिल होने से पहले भी काफी पॉपुलर थीं, लेकिन गूगल पर शायद उन्हें बिग बॉस के घर में जाने के बाद और भी ज्यादा ढूंढा गया और वो बन गईं साल की टॉप-3 एंटरटेनर।


चौथे नंबर पर रहीं विद्या वॉक्स। भारत में जन्मी अमेरिकी यू-ट्यूब सेंसेशन विद्या अपने मैशअप वीडियोज की वजह से पॉपुलर हैं। वो हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम गानों का मैशअप करती हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं।


पांचवें नंबर पर रहीं दिशा पटानी। एक तरफ साल 2017 में उन्होंने रेड कार्पेट पर अपने बोल्ड अंदाज से सुर्खियां बटोरीं, वहीं वो टाइगर श्रॉफ के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहीं। इन दिनों वह टाइगर के साथ ही बागी-2 की शूटिंग में बिजी हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم