मर्द चाहते हैं कि बिना बताए उनके साथ ये काम करे उनकी पार्टनर!


इस बात से हर कोई वाकिफ है कि मर्द और औरतों के शौक एक समान नहीं होते। बेड में भी मर्दों की चाहतें, औरतों से काफी अलग होती है। हालांकि, मर्द किसी भी चीज को कहने से शर्माते हैं और उम्मीद रखते हैं कि औरत खुद हीं सारी बातें समझ जाएगी। आज हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी पांच चीजें हैं जो मर्द चाहते हैं कि उनकी पार्टनर बिना बताए उनके साथ ये काम करेगी...

1. मर्द चाहते हैं कि कोई भी रोमांटिक या सेक्स सेशन के दौरान आप इनीशियेटिव लेते हैं। इसके बाद वो फिर खुद हीं लीड लेने की कोशिश करते हैं।

2. वो चाहते हैं कि आप उनके शरीर के हर अंग पर अपने हाथ फेरें। इससे उनको आनंद की अनूभूति होती है।

3. वो अपनी पार्टनर को इनफीरियरिटी कॉंप्लेक्स में देखना नहीं चाहते हैं। आप जैसी भी हैं, अच्छी हैं और वो चाहते हैं कि आप भी सेशन का पूरा आनंद लें।

4. अगर उनकी पार्टनर सेशन से पहले हीं एक बार आर्गेजम करती हैं तो ये उनको अच्छा लगता है।

5. मर्द चाहते हैं कि उनकी पार्टनर उन पर भरोसा करे। वो चाहते हैं कि वो बेड में जो भी जैसे भी, करना चाहते हैं, उनकी पार्टनर उन्हें करने दे।

Post a Comment

और नया पुराने