अगर पार्टनर आपको भी करने लगे ब्लैकमेल तो करे ये आसान उपाय


हालांकि लड़का और लड़की के बीच शारीरिक संबंध दोनों की सहमति से ही बनता है लेकिन कई बार लड़के, लड़की की जानकारी के बगैर अपने निजी पलों का वीडियो बना लेते हैं। लड़के आगे जाकर इस वीडियों को हथियार बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल भी करने लगते हैं खासकर जब लड़की उनकी हर मांग को मानने से इंकार करने लगती है। अगर ऐसी घटना किसी लड़की के साथ हो रही है, तो ऐसे में संयम से काम लेने की ज़रूरत है।

अगर आपका पार्टनर आप से कोई भी गलत बात मानने को कहे और आप के ना कहने पर अगर वो वीडियो को उजागर करने की बात कहे, तो ऐसे में घबराएं नहीं। उसके सामने रोने, गिड़गिड़ाने के बजाय उसे ऐसा जवाब दें कि उसकी अक्ल ठिकाने पर आ जाए। उससे आप कह सकती हैं कि आप उसकी इन धमकियों से डरनेवाली नहीं हैं क्योंकि इसमें अगर आपकी गलती थी तो लड़का भी उसमें बराबर का भागीदार था। आप के ऐसा कहने से लड़के को ये अहसास होगा कि इसमें वो फंस सकता है इसलिए हो सकता है कि वो दोबारा आपको ब्लैकमेल करने की कोशिश न करे।

आपको ब्लैकमेल करनेवाले पार्टनर की हिम्मत तब और बढ़ जाती है, जब उसे पता चलता है कि आप अकेली हैं और आप अपने शारीरिक संबंध और उसके वीडियो की बात घरवालों को किसी भी हालत में नहीं बताएंगी। ऐसे में भलाई इसी में है कि आप अपने पेरैंट्स से कुछ न छिपाएं।  इस बात के लिए भी तैयार रहें कि पेरैंट्स यह सुन कर आप पर नाराज भी होंगे, लेकिन हकीकत यही है कि आपके पैरेंट्स ही आपको इस समस्या से बाहर निकालने में मदद भी करेंगे।

जब आपने बॉयफ्रेंड बनाते समय लोगों की चिंता नहीं की तो फिर अब उनकी परवाह क्यों करना। अगर आपका पार्टनर आपकी सोसायटी में आपकी इज्जत का तमाशा बनाने की धमकी दे, तो उसके इस चैलेंज को स्वीकार करें। अगर आपका पार्टनर आपको ब्लैकमेल करने लगे तो चुप रहने के बजाय इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराएं और पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताएं।



Post a Comment

أحدث أقدم