1. जब हम खाना खाने बैठते है और उस समय छींक आए तो थोड़ी देर के लिए रुक जाना चाहिए।
2. जब घर से किसी अच्छे काम के लिए निकलो और छींक आ जाए तो वह अशुभ मानते है लेकिन वही छींक दो बार आ जाए तो शुभ होता है।
3. जब हम शॉपिंग के लिए जाए और कोई वस्तु खरीदते वक्त हमे छींक आ जाए तो वह हमारे लिए सौभाग्यशाली मानी जाती है।
4. किसी भी धार्मिक स्थान या पूजा स्थान पर नहीं छींकना चाहिए।
5. सोते वक्त या सोकर उठते वक्त अगर छींक आ जाए तो यह अशुभ होता है।
6. अगर नया काम या व्यापार शुरू करते वक्त छींक आ जाए तो यह शुभ है।
7. जब कोई व्यक्ति बीमार हो और दवाई लेते वक्त ही उसे छींक आ जाए तो इसका तातपर्य यह है की वह ठीक जल्द हो जाएगा।

إرسال تعليق