मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद से ही मानुषी छिल्लर के बॉलीवुड में डेब्यू की अटकलें तेज हो गई हैं। खुद मानुषी ने कहा है की उन्हें आमिर खान के साथ अगर बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला तो वह जरूर काम करेगी। मानुषी पेशे से डॉक्टर हैं और कई बार कह चुकी हैं कि फिल्मों में काम करना उनके लिए बहुत ही उत्साहित करने वाला होगा लेकिन फिलहाल उनकी कोई प्लानिंग नहीं है। लेकिन मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि सलमान खान उन्हें लॉन्च करेंगे।
पिछले दिनों मानुषी ने बॉलीवुड डेब्यू के सवाल पर कहा, ''आमिर के साथ काम करने का कारण ये है कि एक तो उनकी फिल्मों में वो बेहद चैलेंजिंग रोल निभाते हैं और दूसरा उनकी फिल्मों में कोई न कोई संदेश होता है। जो लोगों को किसी विषय को लेकर जागरुक करने का बेहतर तरीका है।
बॉलीवुड लाइफ ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, ''मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद कई फिल्म मेकर्स ने मानुषी को ऑफर भेजे हैं। सलमान भी मानुषी से काफी इंप्रेस हैं और उन्होंने भी मानुषी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अपनी इच्छा जताई है।
सलमान खान अपने प्रोडक्शन हाउस SKF के किसी फिल्म के जरिए मानुषी लॉन्च कर सकते हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि सलमान खान सोनाक्षी सिन्हा, अथिया शेट्टी, डेजी शाह, जरीन खान, स्नेहा उलाल सहित कई अभिनेत्रियों को लॉन्च कर चुके हैं।''

إرسال تعليق