शास्त्रों के अनुसार ये 5 काम करने से पहले जरुर धोएं पैर!!


कई ऐसी प्राचीन परंपराएं हैं जिन्हें आज भी लोग आचरण करते आ रहे हैं । आज के युवा सोचते हैं कि यह सब अंधविश्वास है लेकिन ऋषि मुनियों ने कुछ सोच समझकर ही हैं परंपराएं मनाई होगी जिसका कोई ना कोई अर्थ जरूर होता है । कुछ ऐसे काम है जिन्हें करने से पहले आपको पैर धोने चाहिए......

1. शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान के दर्शन करने से पहले पैर धोने चाहिए इसके दो कारण बताए गए हैं पहला कि आप बाहर से आए हैं जिनके कारण न जाने कितनी अशुद्धियां आपके पैर के साथ आ गई है ।जिन्हे हटाने के लिए पैर धोलाजरूरी है वही दूसरा कारण है पैर धोने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है जिससे आप को शांति की प्राप्ति होती है।

2. जब हम बाहर से आते है तो उसके तुरंत बाद ही हमें अपने पैर धोना चाहिए इसका कारण है कि बाहर की मौजूद गंदगी और किटाणु आपके पैरों के साथ घर के अंदर आ गई है। जिसे देखकर आप अपनी सेहत के साथ साथ परिवार की सेहत का भी ध्यान रख सकते हैं।

3. कहा जाता है कि ध्यान करने से पहले अपने पैर धो लेना चाहिए इससे मन में आ रहे बुरे विचार बाहर निकल जाएंगे जिससे कि आप सकारात्मक विचारों के साथ ध्यान कर सकते हैं।

4. माना जाता है कि सोने से पहले पेड़ होना शुभ होता है साथी सोने से पहले पैरों के पंजे अच्छी तरह धो कर सुखा लेना चाहिए इससे गहरी नींद आती हे साथ ही बुरे सपनो से निजात मिलती है।

5. खाना खाने से पहले हाथ पैर धोकर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और भूख बढ़ती है इसका दूसरा कारण गंदगी को लेकर बताया गया है इसलिए खाने से पहले हाथ पैर जरूर धोना चाहिए।

Post a Comment

أحدث أقدم