कभी चीयरलीडर हुआ करती थी किम जोंग की पत्नी, इस बात पर हुआ फिदा..!


किम जोंग, वो क्रूर तानाशाह जिसकी क्रूरता की कहानी पूरी दुनिया जानती है। उसकी रहस्यमी दुनिया की कई ऐसी बातें हैं जो समय-समय पर मीडिया में खबरें बनती हैं। किम की रहस्यमयी दुनिया की एक अहम हिस्सा है उसकी पत्नी रि सोल जू, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। हम आपको बताते हैं किम की पत्नी की जिंदगी से जुड़े कुछ राज.....


किम की जिंदगी जितनी रहस्यमयी है, उतनी रहस्यमयी है उसकी शादी। 2012 में अचानक किम जोन एक खूबसूरत महिला के साथ नजर आया। लोग उस महिला को इस क्रूर तानाशाह के साथ देखकर हैरान रह गए। कुछ दिनों के बाद नॉर्थ कोरिया की मीडिया में इस बात का ऐलान किया गया कि वो महिला किम की पत्नी है और उसका नाम रि सोल जू है।


किम और रि की पहली मुलाकात के बारे में कहा जाता है कि नॉर्थ कोरिया में ही हुई थी, किम के सेफ ने बताया था कि पहली मुलाकात के बाद किम ने रि के बारे में कहा था कि वो बहुत खूबसूरत है और उसकी आवाज इतनी मधुर है कि मैं उसे बयां नहीं कर सकता।


कहा जाता है कि रि की मां एक डॉक्टर हैं, उनके पिता प्रोफेसर हैं, रि ने प्योंगयांग से कॉलेज की पढ़ाई की और चीन में संगीत की शिक्षा ली। रि एक ऑक्रेस्ट्रा में सिंगर थीं। हालांकि ये भी खबरें आती हैं कि रि के अतीत के रिकॉर्ड को भी मिटाने की कोशिश की गई, जिससे उनके बारे में किसी को पता नहीं चल पाए। कहा जाता है कि रि सोल 2005 में एशियन एथलीट चैंपियनशिप में नॉर्थ कोरिया आई थीं, वो 90 चीयरलीडर में शामिल थीं, जो गेम्स के दौरान आईं थीं।

Post a Comment

أحدث أقدم