फोटो :- आप अपनी शादी के बाद खुद सेल्फी खींचकर अपनी शादी की यादें समेट सकते हैं। लेकिन सोचिए ज़रा दादा-दादी, बुआ और छोटे भांजे-भतिजियों के साथ शादी की तस्वीरें कितनी प्यारी दिखती हैं।
तोहफे :- शगुन, नेग और प्यार से डिब्बों में पैक किए गए वो तोहफे क्या कोई कोर्ट मैरिज़ के वक़्त लेकर आता है क्या?
अपनों का साथ :- मैं तो कभी भी अपने परिवार के बिना अपनी शादी नहीं कर सकती, और आप?
खाना :- भारतीय शादियों के सबसे बड़े आकर्षणों में एक है खाना। जब तक शादी की दावत न उड़ायी जाए, तब तक ज़िंदगी अधूरी लगती है!
जश्न- नाच, गाना, हंसी :- मज़ाक, अच्छे कपड़े, मेकअप और शामियाना..ये सब भूल जाइए अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भाग कर रहे हैं शादी।

إرسال تعليق