घर से भागकर शादी करने वाले ज़िंदगीभर तरसते है, इन चीज़ों के लिए!


भागकर शादी करना या शादी वाले दिन भाग जाना कुछ लोगों को मज़ेदार, रोमांचक या अपना हक महसूस हो सकता है। लेकिन तब ऐसा होगा कि कुछ चीज़ें जो परिवार की मर्ज़ी और उनकी मौजूदगी में होनेवाली शादियों में ही दिखती हैं। आप कुछ ऐसी ही चीज़ों से हाथ धो सकते हैं......

फोटो :- आप अपनी शादी के बाद खुद सेल्फी खींचकर अपनी शादी की यादें समेट सकते हैं। लेकिन सोचिए ज़रा दादा-दादी, बुआ और छोटे भांजे-भतिजियों के साथ शादी की तस्वीरें कितनी प्यारी दिखती हैं।

तोहफे :- शगुन, नेग और प्यार से डिब्बों में पैक किए गए वो तोहफे क्या कोई कोर्ट मैरिज़ के वक़्त लेकर आता है क्या?

अपनों का साथ :- मैं तो कभी भी अपने परिवार के बिना अपनी शादी नहीं कर सकती, और आप?

खाना :- भारतीय शादियों के सबसे बड़े आकर्षणों में एक है खाना। जब तक शादी की दावत न उड़ायी जाए, तब तक ज़िंदगी अधूरी लगती है!

जश्न- नाच, गाना, हंसी :- मज़ाक, अच्छे कपड़े, मेकअप और शामियाना..ये सब भूल जाइए अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भाग कर रहे हैं शादी।

Post a Comment

أحدث أقدم