आखिर इस अनोखी गुफा में क्यों जाते हैं लोग, जाने रहस्य!


आपने कई गुफाओ को नाम सुना होगा व कई को देखा होगा पर आपने ऐसी गुफा का नाम सुना हैं। जिसमें लोग घुमने नही बल्कि इलाज कराने जाते हैं। तो जानते इस गुफा के बारे में विस्तार से जाने


ऑस्ट्रिया में स्थित इस गुफा का नाम Asheville Salt Cave है। माना जाता है कि ऑस्ट्रिया के गास्तिन में स्थित इस गुफा में लोग सोना ढूंढने के लिए गए थे, उन्हें यहां सोना तो नहीं मिला लेकिन यहां आकर उन्हें इस गुफा की इस विशेष खासियत के बारे में पता चला। यहां एक खास प्रकार की गैस निकलती है जो कई प्रकार की बीमारियों का इलाज करने में सहायक हैं। इस गुफा में रेडियो एक्टिव गैस यानि रैडॉन गैस प्रवाहित होती है, इससे गुफा के चारों ओर का वातावरण गर्म रहता है। यहां आराम करने पर व्यक्ति की सारी थकान खत्म हो जाती है और वह तरोताजा महसूस करता है।


यहां इलाज कराकर लौटे लोगों का कहना है कि इस गुफा में इलाज कराने के बाद आपको साल भर दर्द और तनाव से छुटकारा मिलता है। माना जा रहा है कि रेडियोएक्टिव गैस त्वचा को पार कर व्यक्ति के शरीर और फेफड़े में पहुंचती है और शरीर में कोशिकाओं के स्तर पर काम करती है। दूर-दूर से लोग इस गुफा में इलाज कराने के लिए आते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने