1. पर्सनैलिटी ऐंड सोशल साइकॉलजी बुलेटिन में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक जब कोई व्यक्ति, किसी दूसरे शख्स के लिए अपने पार्टनर को छोड़ देता है तो इस तरह का ब्रेकअप सबसे ज्यादा तकलीफदेह बन जाता है।
2. दुनियाभर में ब्रेकअप की जितनी भी वजहें मौजूद हैं उनमें कम्पैरिटिव रिजेक्शन यानी तुलनात्मक अस्वीकृति सबसे कठिन होती है उस पार्टनर के लिए जिसे किसी और शख्स के लिए डंप कर दिया गया हो।
3. कम्पैरिटिव रिजेक्शन के बाद दूसरे नंबर पर है ऐसा ब्रेकअप जो बिना किसी वजह के हो। अगर किसी व्यक्ति को पता ही न हो उसका रिश्ता क्यों टूट गया तो उस व्यक्ति लंबे समय तक इस दर्द से उबर नहीं पाता है।
एक टिप्पणी भेजें