इस दौरान वो सबसे कम उम्र में टाइटल जीतने वालीं WWE डीवा बनीं और उन चुनिंदा WWE स्टार्स की लिस्ट में शामिल हुई। जिन्होंने अपने डैब्यू मैच में ही चैंपियनशिप जीत ली।पेज आखिरी बार WWE रिंग में 26 जून 2016 को रॉ में नजर आईं थीं। उस दौरान उन्होंने और साशा बैंक्स ने मिलकर शार्लेट और डैना ब्रूक को हराया था।
पेज काफी लंबे अरसे से गर्दन की चोट की समस्या से जूझ रही हैं।उन्हें 2 बार WWE वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से सस्पेंड भी किया जा चुका है। लेकिन अब पेज जल्द से जल्द रिंग में वापसी करने के लिए जुट गई हैं।
एक टिप्पणी भेजें