भारतीय वैज्ञानिक ने खोजा एलियंस का रहने का ठिकाना


एलियंस को लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने कई प्रकार के दावे किए है। कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि एलियंस जैसा इस दुनिया में कुछ भी नहीं है। वहीं, कुछ का कहना है कि आज भी इस दुनिया में एलियंस है। इसी कडी में अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया में शोध कर रहे एक एक भारतीय वैज्ञानिक ने नया दावा किया है।

हमारे ब्रह्माण्ड के बाहर भी जीवन है। यानी एलियंस का अस्तित्व है। ये एलियंस हमारी पृथ्वी पर हो रहे विकास कार्यो पर निगाह रख रहे हैं। इस बात की खोज अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया में शोध कर रहे एक भारतीय युवा वैज्ञानिक ने की है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि एक युवा भारतीय वैज्ञानिक ने एलियंस का ठिकाना खोज निकाला है। इस वैज्ञानिक का नाम विशाल गज्जर है। विशाल ने ऐसे एफआरबी (फास्ट रेडियो बर्स्ट) का पता लगाया है जो तीस लाख वर्ष दूर एक छोटी गैलेक्सी से भेजे जा रहे हैं।

विशाल का कहना है कि ऐसे रेडियो सिग्नल ऑस्ट्रेलिया स्थित ऑबजरबैटरी में 2नवंबर 2012 को भी सुने गये थे। लेकिन विशाल गज्जर ने जिन रेडियो सिग्नल्स को पकड़ा है उनकी फ्रीक्वेंसी पहले से कहीं ज्यादा है। ऐसा प्रतीत होता है कि ये सिग्लन एलियंस ने अपने स्पेस क्राफ्ट को भेजे हैं। 

Post a Comment

أحدث أقدم