इस एक काम के लिए रामबाण होते है प्‍याज के छिलके


अभी तक घर में प्रयोग होने वाली प्रत्‍येक सब्‍जी के छिलके को कूड़े दान में फेंक दिया जाता है। लेकिन क्‍या आप जानते है ये छिलके बड़े काम के होते है। खासकर प्‍याज के छिलके। ऐसा देखा गया है की अधिकतर लोग प्‍याज के छिलकों को छील कर फेक देते हैं क्‍योंकि उनको इसके जादुई लाभ के बारे नहीं पता होता है।

हालांकि यह भी एक सच्‍चाई है की प्‍याज के छिलकों को सीधे नहीं खाना चाहिए। लेकिन आप इसका दूसरे तरीको से प्रयोग करके स्‍वास्‍थ्‍य में लाभ पा सकते हैं। यह आपकी त्‍वचा के लिए बहुत लाभदायक है। तो चलिए बताते हैं कि प्याज का छिलका आपके लिए कैसे फायदेमंद साबित होता है।

सबसे पहले बताते है की यह आपके बालों के बहुत ही लाभदायक है। इसका प्रयोग नहाते समय बालों को अच्छे से धोने के बाद छिलकों वाले पानी से कुछ देर साफ़ करें। इससे बाल एकदम मुलायम और चमकदार हो जायेंगे। और आपको रूसी से भी निजात मिलेगा। वहीं जितना बालों के लिए हितकर उतना ही कई और अन्‍य बीमारियों में लाभ पहुंचाता है। जैसे कोलेस्ट्रॉल कम करने में, पेट के इन्फेक्शन से बचाव, गला खराब होने पर।

Post a Comment

أحدث أقدم