1. वास्तु के अनुसार रात को कभी भी पर्स सिर के पास रखकर नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति हर समय धन से संबंधित चिंताअों से घिरा रहता है।
2. किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक गैजेट को सिर के पास रखकर नहीं सोना चाहिए। इससे व्यक्ति को मानसिक तनाव होता है।
3. सोते समय कोई भी डरावनी तस्वीर या शोपिस अपने तकिए के पास रखकर न सोएं। यदि ऐसा करते हैं तो व्यक्ति तनाव अौर नकारात्मक सोच से ग्रसित हो सकता है।
4. तकिए के नीचे कोई अखबार या मैगजीन जैसी कोई पढ़ने की चीज न रखें। इन चीजों को सोते समय तकिए के नीचे रखने से व्यक्ति का जीवन प्रभावित होता है।
5. कभी भी जूते, चप्पल तकिए, बेड के पास या उसके नीचे नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति की सेहत अौर धन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही व्यक्ति को बुरे सपने भी आते हैं।
إرسال تعليق