सड़क पर पड़ी लड़कियां बिकनी पहनी हुई खून से लदी प्लास्टिक में ढंकी हुई सड़क के बीचों बीच पड़ी हुई थी। सड़क पर चलते गुज़रते लोग यह देख कर हैरान थे। लड़कियों के बॉडी के ऊपर इंसानी मीट का लेबल लगा हुआ था। दरअसल, बात यह है कि सड़क पर मौजूद ये लोग स्पेसिएसिस्म का पुरजोर विरोध कर रहे थे। स्पेसिएसिस्म का मतलब होता है, जानवरों की जिंदगी इतनी कीमती नहीं कि उसे इज्जत दी जाए।
अपने इस डोक्यु ड्रामा से लड़कियों ने पहले लोगों का अपनी ओर ध्यान खींचा, फिर लोगों को पूरी तरह से समझाया कि जानवरों में भी जान होती है, उन्हें भी तकलीफ होती है और उन्हें भी जीने का अधिकार है। उन लड़कियों ने वहां मौजूद लोगों से शाकाहारी बनने की गुज़ारिश की, कि मीट के लिए जानवरों को ना मारा जाए उसे ना खाया जाय।
एक टिप्पणी भेजें