यह वहीं जाहन्वी है जिनका कनेक्शन अभिषेक और ऐश्वर्या से है। ये वहीं जाहन्वी हैं जो कि अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के दिन बिग बी के घर के बाहर खड़ी हुई थी और अपनी कलाई काटते हुए लोगों को यह कहकर चौंका दिया था कि उनकी अभिषेक के साथ शादी हो चुकी हैं।
बता दें कि जाहन्वी ने दावा किया था कि उनकी जूनियर बच्चन से शादी हो चुकी है और उन्होंने उस दौरान कुछ फुटेज सबूत के तौर पेश किए थे जिसे देखकर लोग चौंक गए थे। जाहन्वी, अभिषेक की फिल्म दस में बैकग्राउंड डांसर भी रह चुकी हैं। जाहन्वी के मुताबिक कि उन्होंने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कुछ दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। इतना ही नहीं जाहन्वी ने अपने पति को छिनने का आरोप लगाते हुए ऐश्वर्या को खूब खरी खोटी सुनाई थी।
खैर लगता है कि अब जाहन्वी एक साध्वी बन चुकी है। अब वह सफेद कपड़ो में ही रहती हैं और खुद को एक ब्रह्मचारी कहती हैं। खैर पिछले साल के सीजन में ओम स्वामी के हंगामे ने शो को खूब टीआरपी दिलाई थी। अब देखना होगा कि जाहन्वी के आने के बाद से इस शो में कितने बवाल होते है।
एक टिप्पणी भेजें