OMG! इस नये शो से हर एक एपिसोड के 4 लाख रुपये लेगी अंगूरी भाभी


पिछले कई दिनों से कयास लगाया जा रहा था कि 'भाबी जी घर पर हैं' की एक्ट्रेस रहीं शिल्पा शिंदे 'बिग बॉस'  सीजन 11 का हिस्सा बन सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाकर मशहूर हुई शिल्पा शिंदे इस सीजन की सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बन गई है। साथ ही रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शो के निर्माताओं ने उन्हें इस सीजन का हिस्सा बनाने के लिए काफी मोटी रकम फीस के तौर पर दी है।


बताया जा रहा है कि शिल्पा शिंदे को एक एपिसोड के लिए 4 लाख रुपये की मोटी रकम फीस के तौर पर दी जाएगी। रिपोर्ट में इसी फीस के साथ शिल्पा के सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बनने की बात कंफर्म की गई है। आपको बता दें कि एंड टीवी के मशहूर सीरियल में 'भाबी जी घर पर हैं' में 'अंगूरी भाभी' के किरदार से शिल्पा शिंदे ने सबको अपना दीवाना बना लिया था। हालांकि, निर्माताओं से विवाद होने के बाद शिल्पा ने शो को अलविदा कह दिया था. साथ ही शिल्पा शिंदे ने शो के प्रोड्यूसर पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।


आपको बता दें कि 'बिग बॉस 11' का प्रोमो रिलीज हो चुका है और इस प्रोमो में शो के थीम 'पड़ोसी' के बारे में भी जानकारी दी गई है। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सीजन 11 की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी। बता दें कि इस बार शो के निर्माता टीआरपी में सुधार लाने के लिए कई बड़े बदलाव करने जा रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने