अगर गर्दन में दर्द होता है, तो तकिया ना लगाएं, इससे गर्दन की मसल्स पर खिंचाव पड़ता है, जिससे दर्द बढ़ जाता है।
अगर आपके कंधे में दर्द होता है, तो जिस साइड में दर्द है उस तरफ करवट लेकर नही सोना चाहिए बल्कि इसके बजाए दूसरी ओर करवट लेकर सोना फायदेमंद रहता है।
सोने और टीवी देखने के बीच में 45 मिनट का गैप रखें। भरपूर नींद के साथ आपके सोने का पैटर्न क्या है, इसका भी महत्व है। यानी आप रोज रात में कितने बजे सोते हैं और सुबह कितने बजे उठते हैं, इसका प्रभाव भी आपकी सेहत और काम करने की क्षमता पर पड़ता है।
एक टिप्पणी भेजें