बस में सवार होकर अकेले पार्क जाती है यह कुतिया, सोशल मीडिया पर है जबरदस्त फैन फॉलोइंग


कुत्ते सिर्फ वफादार ही नहीं, समझदार भी होते हैं। अमेरिका के सिएटल में एक कुतिया ऐसी है जो इस बात को बखूबी साबित करती है। इसका नाम है एक्लिप्स। यह अकेले बस स्टॉप तक जाती है, पार्क जाने वाली बस को आसानी से पहचान भी लेती है और उसपर सवार होकर अपनी मंज़िल तक पहुंच जाती है।


दरअसल, एक्लिप्स सालों से अपने मालिक के साथ बस से पार्क जाती रही है। एक दिन किसी वजह से मालिक पार्क नहीं जा सका। तो वह अकेले ही बस स्टॉप निकल पड़ी। इस घटना के बाद एक्लिप्स को कई दफ बिना किसी की मदद और गाइडेंस के अकेले बस में सफर करते देखा गया है।


एक्लिप्स की इंटेलिजेंस के लोग इतने कायल हैं कि फेसबुक पर बने इसके पेज को 14,592 लोग फॉलो करते हैं। एक्लिप्स के फेसबुक पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार वह एक साथ दो कुत्तों- गनर और कोडी को डेट कर रही है।


एक्लिप्स को नहाना बिलकुल पसंद नहीं। वह महीने में केवल एक बार बाथ लेती है। एक्लिप्स का मनपसंद रंग लाल है और वह पिज्जा, कॉफी की शौकीन है। ये है एक्लिप्स की बेस्ट फ्रेंड डकोटा। एक्लिप्स की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगा लीजिये कि इसे सिएटल मेट्रो के एक प्रमोशल वीडियो में कास्ट भी किया जा चुका है। 

Post a Comment

أحدث أقدم