◾ यदि आपको व्हाइट डिस्चार्ज हो रहा है तो रोज एक केला खाए, इसमें एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है, जो इस समस्या को कम करने में मदद करती है।
◾ महिलाओं को मासिक धर्म में होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए पपीता खाना चाहिए, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट पीरियड्स प्रॉब्लम से बचाते है।
◾ इनफर्टिलिटी से बचने के लिए रोज एक अंडा खाए, इसमें विटामिन बी 12 होता है जो इससे बचाता है। यदि आपका पेट बढ़ गया है तो कलौंजी का पानी पिएं।
◾ कलौंजी का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और पेट की चर्बी घटती है। ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए रोज 5 बादाम खाए, इसमें मौजूद फाइटोकेमिकल्स, सेलेनियम ब्रेस्ट कैंसर से बचाता है।
◾ यूटेरस में गठान की समस्या न हो इसलिए सप्ताह में एक बार पालक खाए, यह यूटेरस को एक्टिव रखता है और गठान बनने से रोकता है।
إرسال تعليق