यह सामान्य बात है। पीरियड्स का बाल धोने से कोई संबंध नहीं है। माहवारी के दौरान आप बाल धो सकती है। पीरियड्स के दौरान कही जाने से न कतराए। मासिक धर्म के दौरान निकलने वाला ब्लड गंदा नहीं होता है, वह सामान्य ब्लड होता है। पीरियड्स में भी स्वीमिंग कर सकते है, इससे कोई समस्या नहीं होगी. पीरियड्स के दौरान संबंध बनाने से प्रेग्नेंट होने की संभावना कम होती है।
मगर एक बात याद रखे, असुरक्षित संबंध बनाने से गर्भ ठहर सकता है। मासिक धर्म के दौरान संबंध बनाते समय प्रोटेक्शन का इस्तेमाल जरूर करे। ये न सोचे कि माहवारी के समय निकलने वाले ब्लड से आप कमजोर हो जाएगी. ऐसा कम ही केसेस में होता है।
एक टिप्पणी भेजें