इस जगह टैक्सी ड्राइवर्स से लिफ्ट मांगते हैं भूत, करते हैं अजीब हरकते!


लोगों का दावा है जापान के एक स्थान 'तोहोकु' में कि ऐसे घूमते रहते हैं भूत यहां चौराहों पर जैसे कि ज़िंदा लोग पार्क में घूमने निकले हों। भूत सड़कों पर खुलेआम घूमते हैं यहां तक की लिफ्ट मांगते हैं टैक्सी ड्राइवरों से । फिर उसके बाद ड्राइवर के साथ कुछ अजीबोगरीब घटनाएं होने लगती हैं फिर बाद में ड्राइवर को एहसास होता है कि उसने टैक्सी में एक भूत को बैठा रखा था।

जापान में 2011 आई एक सुनामी में हजारों लोगों कुछ लोग अभी तक लापता ही हैं और लोगो की मौत हो गई थी और नहीं कोई जानकारी मिली। कहा जाता है की ये मरे हुए लोग आज भी जापान में एक जगह ‘तोहोकु‘ पर लोगों को दिख जाते हैं। ये भूत टैक्सी ड्राइवर्स से लिफ्ट मांगते हैं और अजीब हरकते करते हैं।

 भूत दिखने की घटनाओं के बाद इलाके के लोग अब इस रास्ते से गुजरने में डरने लगे हैं। इस जगह पर 10 से ऊपर टैक्सी ड्राइवरों के इंटरव्यू लिए गए जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई घटनाओं के बारे में बताया। एक टैक्सी ड्राइवर का कहना था कि एक बार एक औरत उससे लिफ्ट मांगती है और लिफ्ट देने के कुछ देर बाद वो औरत अपने आप गायब हो गई। ये उन्हीं लोगों की भटकती हुई आत्मा है जिनकी मौत सुनामी की वजह से हो गयी थी लेकिन आज तक नहीं मिल पायी इन्हें मुक्ति।

1 टिप्पणियाँ

  1. बहुत अच्छी पोस्ट है...
    http://lallantopnews.blogspot.in/2017/06/A-country-where-there-were-100-Persent-Hindus-today-Islamic-countries.html

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने