1. हर लड़की यह चाहती है की उसका जीवनसाथी सुख-दुख में सदैव उसका साथ निभाए।
2. वह कभी भी किसी से भी ईष्र्या करने वाला बिल्कुल न हो।
3. यह समझे कि शादी एक मजबूत बंधन है और इस बंधन का कोई विकल्प नहीं है।
4. हमारे रिश्ते के प्रति ईमानदार हो।
5. थोड़ी सी मुझे आज़ादी दे ताकि मैं अपनी मनपसंद काम भी कर सकूं।
6. मेरे दोस्तों और परिचितों से सम्मानपूर्वक बात करे।
7. खाना खाने से पहले मेरा भी ध्यान रखें कि मैंने खाना खाया है या नहीं।
8. अपने दायित्वों का पालन पूर्ण रूप से करे।
9. प्लीज, सॉरी, थैंक्स जैसे शब्दों का प्रयोग सही समय पर अवश्य करे।
10. इज़्ज़त हर एक लड़की चाहती है और इसकी उम्मीद वो अपने जीवनसाथी से सबसे ज़्यादा करती है।
11. समय-समय अपने प्यार का इज़हार ज़रूर करे।
12. जीवनसाथी हसंमुख, खुशमिजाज साथ ही रोमांटिक भी हो।
13. अपने परिवार का सम्मान हर लड़की चाहती है इसलिए जीवनसाथी परिवार वालों का सम्मान करने वाल होना चाहिए।
14. मेरा जीवनसाथी मेरी परवाह करे, कभी भी लापरवाही ना करे |
15. मुझसे कोई गलती हो जाने पर मुझे समझाये और माफ़ कर दे।
16. अपनी ही चलाने वाला ना हो मेरी भी बाते सुने और उस पर गौर करे।
17. उसकी सोच खुली हो, वह संकीर्ण मानसिकता वाला न हो अर्थात किसी से बात करता देखकर आग बबूला न हो।
18. मैं किसी से मज़ाक या बात करूं तो भी बुरा ना माने, हसमुख हो।
20. मेरे बनाये गए खाने की तारीफ़ करे।
एक टिप्पणी भेजें