गीले मोज़े पहनकर सोने से होते हैं 3 अनोखे फायदे!


बुखार में हम कई तरीके अपनाते है लेकिन फिर भी कई बार बुखार उतरने का नाम नहीं लेती है। ऐसे में गीले मोजे पहन कर सोने से कई बीमारियों का इलाज किया जा सकता है.जी हाँ यह बिलकुल सच है। गीले मोज़े पहन कर सोने से कई समस्याओं से बहुत जल्दी छुटकारा मिलता है। जानिए गीले मोज़े पहनने के फायदे....

1. अगर बुखार ना उतर रहा हो तो एक बर्तन में पानी लेकर उसमे सिरका मिलाएं। अब इस सिरके के पानी में मोजो को डालकर अच्छे से भीगा दे। फिर अच्छी तरह निचोड़ कर रोगी को पहना दे।

2. जुकाम की समस्या में दूध में थोड़ा सा शहद और प्याज को काटकर मिला दे, अब थोड़ी देर के लिए मोजो को इसमें डालकर छोड़ दे। उसके बाद निचोड़ कर पहन लें।

3. अगर आपका पेट हर समय ख़राब ही रहता है तो पानी में काला जीरा और सौंफ मिलाकर 15 मिनट के लिए उबाल ले। अब इस पानी में  मोजों को गीला कर के पहन लें।

Post a Comment

और नया पुराने