जन्नत का आनंद लेने के लिए कभी न करें ये काम!


वास्तुशास्त्र में कुछ ऐसी चीजों पर मनाही है। जिन्हें करने से व्यक्ति के दांपत्य जीवन और उसके कर्मक्षेत्र पर बहुत बुरे प्रभाव पड़ सकते हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे काम है जिन्हें करने से पुरूषों का दांपत्य और व्यक्तिगत जीवन बिगड़ सकता है। उनकी वजह से घर में कलह-क्लेश उत्पन्न हो सकता है और अशांति का साम्राज्य स्थापित हो सकता है। घर में रहकर जन्नत का आनंद उठाना चाहते हैं तो पुरूषों को ये काम नहीं करने चाहिए.......

पढ़े : पुराण कहते है केवल भाग्यशाली पुरषो की पत्नियों में होते हैं ये 4 गुण!

⚈ घर की दक्षिण दिशा में कभी भी जूते न रखें।
⚈ कभी भी सिरहाने के पास भरा हुआ पानी रखकर न सोएं।
⚈ उत्तर दिशा की ओर पांव रखकर न सोएं।
⚈ गंदे पांव लेकर बैड पर न जाएं। पांव धोकर ही बैड पर बैठे।
⚈ रात के समय काले कपड़े न पहनें।
बैडरूम में भगवान के चित्र न लगाएं।
⚈ कभी भी बिना नहाए पूजा घर में प्रवेश न करें।
⚈ सुबह उठकर अपना चेहरा आईने में न देखें।

पढ़े : चाणक्य के अनुसार प्यार के मामले में कभी असफल नहीं होते ऐसे पुरुष

Post a Comment

और नया पुराने