बॉलीवुड फिल्म साइन करने से पहले फिल्मी स्टार रखते हैं ऐसी अनोखी शर्तें!

हम अपने फेवरिट बॉलीवुड सितारो के लिए पागल रहते हैं। उनकी किसी भी फिल्म को मिस नहीं करते। इनकी फिल्में देखने के बाद हम इनकी तारीफ करते नहीं थकते। हमें पता होता है कि इसके पीछे वो कितनी मेहनत करते हैं। लेकिन इन फिल्मों को करने के दौरान इन सितारो की कुछ शर्तें भी होती हैं जिन्हें फिल्म मेकर्स को मानना होता है.....

मैं एक दिन में केवल एक ही व्यक्ति को चुनती हूँ!

1. सनी लियोनी


अपने हॉट सीन्स के लिए मशहूर सनी ने एक हैरान कर देने वाली शर्त रखी है। वो अब किसी भी फिल्म में किस नहीं करेंगी। सनी को इंटिमेट सीन्स करने से कोई एतराज़ नहीं है मगर उन्हें किस नहीं करना।

2. सलमान खान


अगर आपने गौर किया हो तो सलमान खान किसी भी फिल्म में इंटिमेट सीन नहीं करते। सलमान अपनी फिल्मों में शर्त रखते हैं कि वो कोई भी लिप-लॉक सीन नहीं करेंगे क्योंकि ये फिल्में उनकी माँ भी देखती हैं। वो नहीं चाहते कि उनकी इन सीन्स को देखकर अनकम्फर्टेबल महसूस करें।

3. प्रियंका चोपड़ा


प्रियंका भले ही हॉलवुड में काम कर रही हों पर उनके हर कॉन्ट्रैक्ट में साफ़ लिखा होता है कि वो कोई भी न्यूड सीन नहीं करेंगी।

4. शाहरुख़ खान


शाहरुख़ खान अपनी फिल्मों में शर्त रखते हैं कि वो घोड़ सवारी नहीं करेंगे। दरअसल, शाहरुख़ एक फिल्म में घोड़ सवारी के दौरान घायल हो गए। इसके बाद उन्होंने कभी हॉर्स राइडिंग के सीन नहीं किये।

5. कंगना रनौत


कंगना अपनी फिल्मों के फाइनल एडिट्स को लेकर बहुत सख्त हैं। उनके कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, रिलीज़ के पहले फाइनल एडिट में उनकी इज़ाज़त लेनी ज़रूरी है।

सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ऐसी तस्वीर, मचा हंगामा

Post a Comment

और नया पुराने