यदि थकावट हद से अधिक हो, इसे गंभीरता से लेना चाहिए। कम उम्र में ही जोड़ो में दर्द और सूजन होना, दो-तीन दिन में बुखार आ जाना और लगातार ऐसा होना, मसल्स में तनाव या अकड़न होना भी एचआईवी का लक्षण होता है। सिर में अक्सर दर्द होता है और दिन चढ़ने के साथ ही दर्द बढ़ जाता है। वजन जरूरत से अधिक कम होता जा रहा है।
बॉडी में लाल चकते या रेशेज होना, खाना खाने के बाद उलटी आ जाना या जी मचलाना, जुकाम की समस्या होना, नाक अक्सर बहना। यह सब एचआईवी के लक्षण है। ये लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करे. एचआईवी न हो इसलिए पहले से ही सावधानी रखे।
إرسال تعليق