एक लड़की का बेस्ट फ्रेंड होने पर ही मिलते है ये फायदे!


दोस्त किसे अच्छे नही लगते हैं । हर कोई अपनी जिंदगी में हमेशा ऐसा दोस्त चाहता हैं जो उसकी हर बात को समझता हों । कई बार ऐसा होता हैं कि कुछ लोगो को अपनी पत्नि के रूप में ही बेस्ट फ्रेंड मिल जाता हैं तो हुआ ना ऐसे व्यक्ति लकी जिन्हें जिंदगी भर के लिए बेस्ट फ्रेंड मिल गया । आज लड़की-लड़की या लड़का-लड़का ही बेस्ट फ्रेंड नही बन सकते हैं बल्कि लड़का-लड़की भी बेस्ट फ्रेंड बन सकते हैं । आज आपको बताते हैं कि एक लड़की के बेस्ट फ्रेंड होने से क्या फायदे हैं.....

एक दूसरे कि भावनाओं को समझना 
ऐसा नही हैं कि एक लड़का ही आपकी भावनाओं को समझ सकता हैं कई बार ऐसे मौके आते हैं जब केवल एक लड़की ही आपकी भावनाओं को समझ सकती हैं । और ऐसे मौके पर वह आपको अकेला नही पड़ने देगी ।

मजेदार बातें करना
कोई लड़की आपकी बेस्ट फ्रेंड हैं तो वह आपसे कोई भी बात नही छुपाएगी । आपकी राय उसकी राय से हमेशा मैच करेगी । आप उससे दिन भर मजेदार बातें कर सकते हों ।

बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड की बातें शेयर करना 
जब कभी आपको मस्ती करनी होती हैं तो आप अपनी गर्लफ्रेंड की ऐसी बातें उसे जो मजेदार हों, साथ ही वह भी आपको अपने बॉयफ्रेंड की ही ऐसी ही मजेदार बातें बतायेगी । ये बातें हैं जो आप अपनी बेस्ट फ्रेंड को ही बता सकते हैं ।

सेम कलर की ड्रेस पहनना
अगर कोई लड़की आपकी बेस्ट फ्रेंड हैं तो देखना वह आपके कपड़ो के कलर की एक ना एक ड्रेस जरूर पहनती होगी इससे वह आपको यह दिखाना चाहती कि वह आपकी भावना को समझती हैं ।

व्यवहार में बदलाव 
अगर कोई लड़की आपकी बेस्ट फ़्रेंड हैं तो आपके व्यव्हार में जरूर बदलाव आया होगा । लड़की फ्रेंड होने से आप किसी अन्य लड़की से कैसे बात करते हैं सीख सकते हैं । आप का व्यवहार सभी के प्रति अपने आप अच्छा हो जाता हैं ।

Post a Comment

أحدث أقدم