- एकता कपूर से मिलने से पहले ऐसी दिखती थी आज की खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॅाय!
वेस्ट यूपी की फिल्म इंडस्ट्री काे माॅलीवुड के नाम से जाता है। कभी माॅलीवुड में सबसे ज्यादा पेड एक्ट्रेस सुमन चार-पांच साल पहले बाॅलीवुड में काम करने मुंबर्इ चली गर्इ थी। अब सुमन नेगी हिंदी रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाली है।
नाटक का नाम ‘बेइमान आशिक’ है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगी। संदीप कुमार द्वारा निर्देशित है। फिल्म के लिए पूरी शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। बेइमान आशिक जून 2017 में रिलीज होने जा रही है।
إرسال تعليق