ऐसे चिह्न वाली स्‍त्री होती हैं सौभाग्यशाली, ऐशो आराम में बीतता है जीवन!


अगर आप ये सोचते हैं कि महिलाओं को समझना मुश्किल है तो ये आपकी गलतफहमी है। ज्योतिषशास्‍त्र के अनुसार महिलाओं की शारीरिक बनावट ही उनके बारे में बहुत कुछ कह देती है। यही नहीं आप ये भी जान सकते हैं कि कौन सी महिला का व्यवहार कैसा होगा......

अगर इन 4 राशियों में है आपकी राशि तो लड़कियाँ आपको घास भी नहीं डालेंगी

गुलाबी होंठ, लाल जीभ और मधुर वाणी वाली स्‍त्री का पति सुखी जीवन व्यतीत करता है।

नाक के आगे हिस्से पर तिल वाली स्‍त्री का जीवन ऐशो आराम में बीतता है।


जिस स्‍त्री की आंखो के सफेद भाग के अंत में लालिमा हो, उसके जीवन में सुख समृद्घि बनी रहती है।

जिसके दाहिने गाल पर तिल हो, वो अपनी आवश्यकताओं को नियन्‍त्रण में रखती हैं।

गहरी नाभि वाली और उस पर तिल या मस्सा वाली स्‍त्री अपने दम पर कोई भी मुकाम हासिल करने में विश्वास रखती है।


हंसते समय जिसके गालों पर डिम्पल पड़ते हो, वो तेज तर्रार होती है, लेकिन अपनी बुद्घि और अपने काम की बदौलत सबके दिल में जगह बना लेती है।

पैरों पर कमल चिन्ह या शंख चिन्ह वाली स्त्रियां या तो खुद उच्चअधिकारी होती है या फिर किसी उच्चाधिकारी की पत्‍नी बनती हैं।

स्त्री हो या पुरूष बेडरूम में सोते समय कभी न करे गलती!

Post a Comment

أحدث أقدم