# शास्त्रों के अनुसार नव विवाहित जोड़ों को भूल से भी नहीं करने चाहिए ये काम!
◾ यदि हथेली पर विवाह रेखा के ऊपर एक और गहरी रेखा हो तो विवाह उपरान्त भी अन्य किसी व्यक्ति से भावनात्मक सम्बन्ध स्थापित हो सकते है अथवा विवाहपूर्व के सम्बन्ध कायम रह सकते हैं।
◾ यदि हथेली पर कई पतली एवं अस्पष्ट विवाह रेखाएं स्थित हों तो सम्बंधित व्यक्ति विवाह संस्कार के प्रति उदासीन,विचित्र एवं स्वच्छन्द रवैये को अपनाता है। ऐसे व्यक्ति विवाह बहुत कम करते हैं।
◾ यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर विवाह रेखा नीचे की ओर झुकी हुई हो एवं हृदय रेखा को पार करे तो ऐसा व्यक्ति अपने साथी की अपेक्षा अधिक जीवन जीता है।
# भाग्यशाली होती हैं ऐसी स्त्रियां जिनके ये 5 शारीरिक हिस्से होते हैं बड़े
إرسال تعليق