आज हम आपको पाकिस्तान की सबसे सुंदर महिलाओ के बारे में बताते है जिन्होंने अपने टेलेंट के चलते बॉलीवुड की फिल्मो में भी काम किया है। माहिरा खान, सारा लॉरेन, इमान अली और सायरा यूसुफ उन खूबसूरत पाकिस्तानी महिलाओं में शामिल हैं, जिन्होंने भारत में फिल्मों या टीवी शोज में टैलेंट आजमाया है। तो जानिए इन महिलाओं के बारे में...
माहिरा खान
पाकिस्तान के कराची शहर में जन्मीं 32 साल की माहिरा हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर ‘रईस’ में लीड एक्ट्रेस थीं।
सायरा यूसुफ
पाकिस्तान के कराची शहर में जन्मीं सायरा यूसुफ मॉडल और VJ हैं। इन्हें सायरा शेहरोज और सायरा खान के नाम से भी जाना जाता है। माहिरा की तरह सायरा भी भारत में टैलेंट अाजमा चुकी हैं। उन्होंने इंडियन टीवी शो 'भेजा फ्राई' और 'मोस्ट वॉन्टेड' में काम किया था।
सारा लॉरेन
31 वर्षीय पाकिस्तानी एक्ट्रेस सारा लॉरेन ने 2010 में आई बॉलीवुड मूवी ‘कजरारे‘ में काम कर चुकी है।
इमान अली
लाहौर की रहने वाली 39 साल की इमान भी भारत में मॉडलिंग में टैलेंट आजमा चुकी हैं। वे मनीष मल्होत्रा, तरुण ताहिलियानी, रीना ढाका और सुनीत वर्मा जैसे इंडियन फैशन डिजाइनर्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं।
إرسال تعليق